-->

प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, 200 बीघा फसल कुर्क करने का आदेश

Advertisemen
वर्ष 2007 में निरस्त किए गए श्रेणी-3 के पट्टों पर अवैध कब्जा किए किसानों पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। डीएम के निर्देश पर तहसीलदार सदर ने भिटौरा विकासखंड के रारा गांव में 200 बीघा में इस जमीन पर खेती करने वाले किसानों की फसल कुर्क करने का आदेश जारी किया है।
रारा ग्रामसभा में 200 बीघा के पट्टे पूर्व में खारिज किए गए थे और किसानों को उक्त जमीन से बेदखल करने का आदेश जारी हुआ था, लेकिन किसानों ने जमीन खाली नहीं की और बराबर खेती कर रहे हैं। तहसीलदार ने जांच में पाया कि किसान कब्जा किए हैं। अब बेदखली के साथ फसल कुर्क कर गौशाला से संबद्ध कर दी गई है। जिलाधिकारी आंजनेय कुमार ¨सह ने बताया कि रारा गांव में 32 बीघा भूमि पर गौशाला का निर्माण कराया है, इसमें 15 पशु पहुंच चुके है और शहर के बेसहारा पशु गौशाला में पहुंचाए जा रहे हैं। पट्टे वाली जमीन से पशुओं के लिए चारे का इंतजाम किया जाएगा।
Advertisemen